Diarrhea In Umaria: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डायरिया, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, सूचना मिलते ही गांव पहुंची CMHO की टीम

Diarrhea In Umaria: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डायरिया, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, सूचना मिलते ही गांव पहुंची CMHO की टीम

Diarrhea In Umaria: जिले में तेजी से पैर पसार रहा डायरिया, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, सूचना मिलते ही गांव पहुंची CMHO की टीम

Diarrhea In Odisha/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 25, 2024 / 07:07 pm IST
Published Date: July 25, 2024 7:05 pm IST

उमरिया। Diarrhea In Umaria: इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसमी बिमारियां फैलने लगी है। वहीं इस बीच डायरिया और मलेरिया भी तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला, जहां डायरिया की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बताया गया कि जिले में फैले डायरिया ने अब तक  10 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। बताया गया कि मृतक बेलसरा और करही गांव के निवासी है।

Read More: Raipur skywalk News: पूरा होगा रायपुर में अधूरा पड़ा स्काईवॉक, पहले से तय ड्राइंग डिजाइन के अनुसार निर्माण का फैसला 

दरअसल, जिले में उल्टी दस्त डायरिया के प्रकोप से तीन लोगों की मौत की खबर मिली है खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही CMHO टीम के साथ बेलसरा गांव पहुंची औरइस बीमारी से प्रभावित लोगों की तत्काल जांच कर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद शिविर लगाकर टीम जांच कर रही है।

 ⁠

Read More: Ganesh Mehndi Design: गणेश चतुर्थी पर ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगाकर करें बप्पा का स्वागत, दिखने में भी है खूबसूरत 

Diarrhea In Umaria: वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को इससे बचने के लिए लगातार सचेत कर रहा है और इसके साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें और पानी उबाकर पिएं साथ ही खाने पीने की चीजें भी धोकर ही खाएं। बढ़ते डायरिया को देखते हुए छोटे बच्चों और बुजुर्ग की खास देखभाल के लिए भी कहा गया है।

 

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में