Umaria School News: 'डायनासोर से हुई बैगा जाति की उत्पत्ति...' शिक्षा के मंदिर में ये कैसा पाठ पढ़ा रहे शिक्षक, जमकर हो रहा विरोध |Umaria School News

Umaria School News: ‘डायनासोर से हुई बैगा जाति की उत्पत्ति…’ शिक्षा के मंदिर में ये कैसा पाठ पढ़ा रहे शिक्षक, जमकर हो रहा विरोध

Umaria School News: 'डायनासोर से हुई बैगा जाति की उत्पत्ति...' शिक्षा के मंदिर में ये कैसा पाठ पढ़ा रहे शिक्षक, जमकर हो रहा विरोध

Edited By :   Modified Date:  February 16, 2024 / 06:10 PM IST, Published Date : February 16, 2024/6:08 pm IST

Umaria School News: रविशंकर तिवारी, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक की अनोखी करतूत उजागर हुई है। शिक्षक विजय सिंह बघेल के ऊपर स्कूली छात्रों ने विद्यालय में भ्रामक जानकारी पढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। छात्रों की माने तो शिक्षक विजय सिंह बघेल के द्वारा कक्षा में बैगा जाति को उत्पत्ति का अनोखा सिद्धांत पढ़ाया जा रहा है।

Read More: Water Supply in Gwalior : गर्मी आने से पहले जलसंकट..! शहर के लोगों को एक दिन छोड़कर एक दिन मिलेगा पानी 

शिक्षक विजय सिंह बघेल छात्रों को बताते हैं कि बैगा जाति की उत्पत्ति डायनासोर से हुई है, जबकि वैज्ञानिक रूप से धरती में मानव जीवन का विकास महज दो से तीन लाख साल पहले हुआ है और डायनासोर का अस्तित्व धरती से करोड़ो साल पहले समाप्त हो चुका था। शिक्षक के इस भ्रामक पाठ से छात्र सहित गांव के अभिवावक भी हैरान और परेशान हैं।

Read More: Keshkal Crime News : मेले में पति-पत्नी ने पी शराब, खेत में मिली महिला की निर्वस्त्र लाश, अब हुआ मामले का खुलासा 

शिक्षक के ऊपर जनजातीय छात्र छात्राओं से अव्यावहारिक बर्ताव और गलत तरीके से संबोधन के आरोप भी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए हैं। शिक्षक की करतूत की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा जिले के कलेक्टर, डीईओ से की जाकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक विजय सिंह बघेल के विरुद्ध जांच और कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp