Government will end rebate on water
Water Supply in Gwalior :ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर निगम परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब से शहर के लोगों को एक दिन छोड़कर एक दिन पानी मिलेगा। आयुक्त निगम हर्ष सिंह बैठक में प्रस्ताव लाए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि मेयर डाक्टर शोभा सिकरवार की MIC पहले ही प्रस्ताव कर चुकी थी। दरअसल, तिघरा डेम में घटते जल स्तर को लेकर फैसला लिया गया है। बता दें कि 80 फीसदी आबादी को तिघरा डेम से पानी की सप्लाई होती है।