RTE के तहत दूसरे चरण की एडमिशन प्रोसेस शुरू, इस तारीख तक स्टूडेंट ले सकेंगे प्रवेश

Under RTE, the second phase of admission process starts, till this date students will be able to take admission

RTE के तहत दूसरे चरण की एडमिशन प्रोसेस शुरू,  इस तारीख तक स्टूडेंट ले सकेंगे प्रवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: July 27, 2022 11:51 am IST

RTE the second phase of admission process : भोपाल :देश भर में RTE के तहत गरीब बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिया जाता है जिससे गरीब बच्चों  को शिक्षा मिल सकें और वे शिक्षा से वंचित न रहें इसलिए सरकार ने RTE( right  to education )  का नियम  बनाया है। जिसके तहत हर वर्ग और हर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मिल सके वहीं मध्यप्रदेश में भी RTE के तहत स्कूल में एडमिशन के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया चालु हो गई है, जिसके जरिये बच्चे अपने पसंद की स्कूलों को एडमिशन के लिए च्वाइस कर सकेंगे। यह प्रकिया 27 से 31 जुलाई तक चलेगी वही प्रवेश के लिए  2 अगस्त से ऑनलाइन लॉटरी  का आयोजन किया जाएगा जिसके जरिये बच्चे स्कूलों में 3 से 6 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

Under RTE the second phase of admission process starts : वहीं अगर पहले चरण की बात की जाए तो पहले चरण में प्रदेश के 26 हजार निजी स्कूलों में 2 लाख 78 हजार सीटों के लिए लॉटरी निकाली गयी थी। जिसमें से 1 लाख 39 हजार सीटें आवंटित की गयी थी पर इसमें सिर्फ 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट के ही एडमिशन हुए थे, इसी के साथ करीब 19 हजार बच्चों ने अपनी पसंद का स्कूल न मिलने के कारण एडमिशन नहीं लिया था। जिसके लिए दूसरे चरण का आयोजन किया गया। बता दें कि पहले चरण के एडमिशन प्रोसेस के बाद बची हुई खाली सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने टाइम टेबल जारी कर दिया है जिससे जिन बच्चों ने एडमिशन नहीं लिया है या नहीं हुआ है उनको एक और मौका मिल सके और शिक्षा का लाभ उठा सके।

खाली सीटों पर एडमिशन शुरू

Under RTE the second phase of admission process starts :आपको बता दें, कि पिछले वर्ष दो लाख 84 हजार सीटों के लिए एक लाख 99 हजार आवेदन आए थे, जबकि एक लाख 29 हजार प्रवेश हुए थे। इसी के साथ-साथ मध्यप्रदेश में अभी तक भोपाल के 10,539 बच्चों को सीटें आवंटित की गई है। इसमें से 8,320 ने प्रवेश लिया है। इसमें 2219 आवेदकों ने पसंदीदा स्कूल नहीं मिलने से प्रवेश नहीं लिया है। वहीं इंदौर में 6872 आवंटित सीटों में से 4947 ने प्रवेश लिया, जबकि 1925 वंचित रह गए। ग्वालियर में 3532 आवंटित सीटों में से 2655 प्रवेश हुए और 877 आवेदकों ने नहीं लिया। जबकि जबलपुर में 4006 आवेदकों में से 3379 ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

 


लेखक के बारे में