yotiraditya Scindia Guna Visit/ Image Credit: MP DPR
गुना: Jyotiraditya Scindia Guna Visit: गुना जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ का पानी अब लगभग उतर चुका है। इस भयंकर अतिवृष्टि और आपदा की शुरुआत से ही केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हैं। 21 अगस्त से वह लगातार संसदीय क्षेत्र के बाढ़ एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और पुनर्वास कार्यों का जायज़ा ले रहे हैं। इसी कड़ी में वह आज बमोरी विधानसभा के कलोरा, तुमडा और बांधा गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री ने आज सुबह गुना सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और संज्ञान लिया। तदुपरांत, लव-कुश जन्मोत्सव के अवसर पर वह कुशवाह नगर स्थित लव-कुश मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लिए मंगल कामना की। तत्पश्चात वह बमोरी विधानसभा के कलोरा, तुमडा और बांधा गाँव पहुँचे। जहाँ उन्होंने प्रभावित जनों से सीधा संवाद किया और राहत स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पूरे नुकसान का संपूर्ण आकलन कर, प्रत्येक प्रभावित को न्यायोचित मुआवज़ा उपलब्ध कराएंगी।
ज्ञात रहे कि 29-30 जुलाई को आई भीषण बाढ़ में कलोरा डैम की वेस्ट वियर लगभग 10 फीट तक क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण कई गाँवों में पानी भर गया और हालात अस्त-व्यस्त हो गए थे। सिंधिया ने आज इस बाँध का निरीक्षण किया और तीन दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण करने वाले कारीगरों, ग्रामीणों व प्रशासनिक अमले को धन्यवाद दिया।
Image Credit: MP DPR
गाँव के किसानों से जुड़ाव का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ख़ुद ट्रैक्टर चलाकर कलोरा गाँव पहुँचे और प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाक़ात की। उनका यह आत्मीय अंदाज गाँव के लोगों को गहराई से छू गया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास की शुरुआत 21 अगस्त को ग्वालियर से की थी । यहाँ से वह सीधे शिवपुरी के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाक़ात की और राहत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
Image Credit: MP DPR
22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित सांगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ा गाँवों का दौरा किया। दोपहर बाद वह अशोकनगर जिले के चंदेरी पहुँचे और अखियाघाट, शाजापुर, पोरुखेड़ी व अमरोद खेड़ी में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घर पहुँचकर उनके दिवंगत परिजनों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी।
23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर स्थित नवीन केंद्रीय विद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से मुलाक़ात कर उन्हें कंप्यूटर, किताबें और अन्य शैक्षणिक सामग्री भेंट की। इसके साथ ही, उन्होंने जिला चिकित्सालय अशोकनगर और सिविल अस्पताल चंदेरी को 50 लाख रुपए मूल्य की एक-एक एंबुलेंस जनता के लिए समर्पित की, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुदृढ़ होंगी। उक्त दिवस ही सिंधिया ने गुना के बजरंगपुर स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की क्लोज़िंग सेरेमनी में भाग लिया और खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Image Credit: MP DPR
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा अंतर्गत बरखेड़ा जमाल और गोरा बहादुरपुर गाँव का दौरा कर पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की तथा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इसके बाद वह गुना शहर की बाढ़ग्रस्त पॉश कॉलोनियों में पहुँचे और वहाँ हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा में अपनों को खो चुके परिवारों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का यह प्रवास कार्यक्रम आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना और सहयोग का संबल बना, और साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के विश्वास को और अधिक दृढ़ करने वाला साबित हुआ। आपदा की शुरुआत से ही सिंधिया व्यक्तिगत रूप से हालात पर निगरानी बनाए हुए थे। वह लगातार केंद्र और राज्य सरकार के संपर्क में रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे थे। उन्होंने इस आपदा में दिन-रात जुटे प्रशासनिक तंत्र, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।