केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, बोले- ‘कांग्रेस नेता दे रहे अमर्यादित बयान..खाली दिमाग शैतान का घर’

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, बोले- 'कांग्रेस नेता दे रहे अमर्यादित बयान..खाली दिमाग शैतान का घर'

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मन्दसौर। मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसई में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर तंज कसा । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच से कहा कि कमलनाथ अमर्यादित बयान दे रहे हैं ।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में आज 1,118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 17 लोगों की मौत, 1222 हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा कि एक महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं । विनाश काले विपरीत बुद्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि इनका दिमाग खाली हो गया है, खाली दिमाग शैतान का घर ही होता है । मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सुमावली प्रत्याशी रिजेक्टेड माल है । उन्होने कहा कि मै अपने बयान पर कायम हूं। उन्होंने कहा की देश मे मोदी के रहते हुए कोई आतंकवादी पैदा नहीं हो सकता ।

ये भी पढ़ें: 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित, 64.51 फीसदी छात्र हुए सफल