Guna News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद कर रहे खाद आपूर्ति की मॉनिटरिंग, कहा- क्षेत्र में कोई नहीं होगी कमी, किसानों से की ये बड़ी अपील
केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद कर रहे खाद आपूर्ति की मॉनिटरिंग, Union Minister Scindia himself is monitoring the supply of fertilizers.
Scindia on Stress Management। Photo Credit: IBC24 Archive
गुना। Guna News: केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले में किसानों के बीच बढ़ती खाद की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में खाद की कोई कमी नहीं है और वर्तमान में 15,000 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अगला रैक भी लगातार आता रहेगा और इसकी आपूर्ति वे स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी, अशोकनगर और गुना—तीनों जिलों के लिए अलग-अलग खाद की व्यवस्था की गई है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल भी खाद की कोई कमी नहीं होने दी गई थी और इस वर्ष भी किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
किसानों से अधिक खाद न खरीदने की अपील
Guna News: सिंधिया ने किसानों से अपील की कि घबराहट में जरूरत से ज्यादा खाद न खरीदें। उन्होंने कहा कि किसानों को लगता है कि अगला रैक आएगा कि नहीं, इसलिए अभी जरूरत 10 बोरी की है तो 20 ले लें। ऐसा न करें। पर्याप्त खाद उपलब्ध है और समय पर मिलता रहेगा।”
‘अधिक खाद प्रकृति और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक’
केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी कि जमीन पर अत्यधिक रासायनिक खाद का उपयोग प्रकृति मां के लिए जहर के समान है। इससे उत्पन्न होने वाली फसलों के सेवन से मनुष्य को कई बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहा है। सिंधिया ने सिक्किम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 100% ऑर्गेनिक खेती होती है और इसी कारण वह दुनिया में पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं, जिससे किसानों को बेहतर दाम और प्रमाणिकता मिलती है।
किसानों की मौजूदा समस्या का समाधान
सिंधिया ने कहा कि फिलहाल जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और वितरण के लिए काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान आवश्यकताओं से लेकर भविष्य के समाधान तक सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ किसानों के साथ खड़ी है।

Facebook



