Shahrukh Khan Marksheet Viral: शाहरुख़ खान के कॉलेज का मार्कशीट वायरल.. फिजिक्स और इंग्लिश में मिले नंबर देखकर रह जायेंगे दंग, खुद देखें..
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद, शाहरुख़ ख़ान जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन दो साल का कोर्स पूरा नहीं कर पाए। इस दौरान उन्हें टीवी और फिल्मों में एक्टिंग के प्रपोजल मिलने लगे।
Shahrukh Khan Marksheet Viral || Image- Social Media File
- वायरल हुई शाहरुख की मार्कशीट
- फिजिक्स-इंग्लिश में मिले विशेष अंक
- हंसराज कॉलेज फॉर्म फिर चर्चा में
Shahrukh Khan Marksheet Viral: मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार और किंग खान के तौर पर मशहूर शाहरुख़ खान को देश और दुनिया में कौन नहीं जानता। अपनी शानदार अदाकारी के बल पर वह बॉलीवुड समेत दुनियाभर के फिल्म जगत में एक चर्चित नाम है। दुनियाभर में उनके लाखो प्रशंसक है जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। शाहरुख़ खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपर हिट फ़िल्में दी है। लेकिन क्या आप जानते है कि, फिल्मी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले शाहरुख़ खान की कॉलज लाइफ कैसी थी?
Shahrukh Khan Latest News in Hindi: मेधावी थे शाहरुख़ खान
दरअसल शाहरुख खान एक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते थे, जो न केवल पढ़ाई में, बल्कि खेलों में भी अव्वल थे। उनके कॉलेज एडमिशन फॉर्म की एक तस्वीर फिर से ऑनलाइन सामने आई है, जिससे पता चलता है कि शाहरुख पढ़ाई में कितने अच्छे थे।
Shahrukh Khan Marksheet Viral: वायरल हो रही तस्वीर हंसराज कॉलेज के एडमिशन फॉर्म की लग रही है, जहाँ से शाहरुख ने अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। इस फॉर्म में शाहरुख की एक बेहद युवा तस्वीर लगी हुई है और साथ ही उनके बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के अंकों का विवरण भी है। शाहरुख ने 1985 और 1988 के बीच अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
Shahrukh Khan Today Updates: वैकल्पिक पेपर में मिलें 92 अंक
मार्कशीट के अनुसार, अभिनेता ने अपने वैकल्पिक पेपर में 92 अंक प्राप्त किए थे। अंग्रेजी में, उन्होंने 51 अंक प्राप्त किए, जबकि गणित और भौतिकी में उन्होंने 78-78 अंक अर्जित किए थे। इस तरह समझा जा सकता है कि, शाहरुख़ न सिर्फ फ़िल्मी दुनिया में काबिल माने जाते रहे हैं बल्कि अपने कॉलेज दिनों में भी वह मेधावी थे।
Shahrukh Khan Marksheet Viral: दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद, शाहरुख़ ख़ान जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन दो साल का कोर्स पूरा नहीं कर पाए। इस दौरान उन्हें टीवी और फिल्मों में एक्टिंग के प्रपोजल मिलने लगे। उन्होंने 1992 में दीवाना फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि, अभिनेता ने हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में फैंस के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया। शाहरुख अपनी अगली फिल्म किंग की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगे।
SRK’s College Marksheet #SRK @iamsrk pic.twitter.com/P4aPRQ7ZaV
— Dr. Curious ❇️ (@Dr_Curiosus) November 12, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



