Vande Bharat: जहरीली कफ सिरप और कुपोषण पर विरोध, कांग्रेस विधायकों ने ताबूत और गुड़िया लिए सदन में किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला, देखें वीडियो

Vande Bharat: जहरीली कफ सिरप और कुपोषण पर विरोध, कांग्रेस विधायकों ने ताबूत और गुड़िया लिए सदन में किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला, देखें वीडियो

Vande Bharat: जहरीली कफ सिरप और कुपोषण पर विरोध, कांग्रेस विधायकों ने ताबूत और गुड़िया लिए सदन में किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला, देखें वीडियो

Vande Bharat/Image Source: IBC24

Modified Date: December 1, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: December 1, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
  • पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा और प्रदर्शन
  • ताबूत और गुड़िया लिए सदन में किया प्रदर्शन

भोपाल : MP Vidhan Sabha: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया। जहरीली कफ सिरप, कुपोषण सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने पूतना का वेश धारण किया, तो कांग्रेस के बाकी विधायकों ने ताबूत में गुड़िया थाम रखी थी। कांग्रेस विधायकों ने सांकेतिक प्रदर्शन के जरिए बीजेपी सरकार को पूतना बताते हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग की।

मध्यप्रदेश विधानसभा में हंगामेदार पहला दिन (Madhya Pradesh winter session 2025)

MP Vidhan Sabha: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। मध्यप्रदेश में बीते दिनों जहरीली कफ सिरप से कई बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं MY अस्पताल में चूहों के काटने से बच्चों की जान गई थी। विपक्ष ने सरकार को घेरा, तो सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला। मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि सरकार हर सवाल का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस सदन को अच्छे से नहीं चलने देती। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी साफ कहा कि छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में तत्काल कार्रवाई हुई थी और जिम्मेदार को बर्खास्त किया गया है।

 ⁠

MP Vidhan Sabha: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और यह 5 दिसंबर तक चलेगा। सत्र छोटा है, लेकिन पहले दिन ही विपक्ष के तेवरों से साफ हो गया कि यह हंगामेदार रहने वाला है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सदन कौन चलने देगा, क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।