MP Cabinet Baithak: मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक आज, बैठक शुरू होने से पहले सीएम मोहन यादव ने हँसते हुए कही ऐसी बात, तालियों से गूंज उठा हॉल…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले अपने संबोधन में मल्हारगढ़ थाना (मंदसौर) को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

MP Cabinet Baithak: मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक आज, बैठक शुरू होने से पहले सीएम मोहन यादव ने हँसते हुए कही ऐसी बात, तालियों से गूंज उठा हॉल…

MadhyaPradesh Cabinet Baithak/ image source: IBC24

Modified Date: December 2, 2025 / 12:41 pm IST
Published Date: December 2, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मल्हारगढ़ थाना देश के शीर्ष 10 उत्कृष्ट थानों में शामिल।
  • राष्ट्रीय रैंकिंग में 9वां स्थान मिला।
  • रैंकिंग डीजीपी कॉन्फ्रेंस, रायपुर में घोषित।

MP Cabinet Baithak: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले अपने संबोधन में मल्हारगढ़ थाना (मंदसौर) को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित डीजीपी कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा घोषित किया गया।

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले अपने संबोधन में रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठतम पुलिस थानों की रैंकिंग में 9वी रैंक प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने की थी घोषणा

MP Cabinet Baithak: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह रैंकिंग पुलिस थानों की दक्षता, जनसेवा और अपराध नियंत्रण की वास्तविक तस्वीर पेश करती है। उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन 70 से अधिक पैमानों पर आधारित है और इसे पुलिस सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर माना गया है।

 ⁠

मल्हारगढ़ थाना ने इस मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस थाने को अपराध दर में कमी, प्रकरणों के शीघ्र निपटारे, थाने की स्वच्छता, पुलिसकर्मियों के व्यवहारिक कौशल और समुदाय-केंद्रित सेवाओं में पूर्ण अंक प्राप्त हुए। यही कारण है कि यह प्रदेश का इकलौता थाना है जो देश के शीर्ष 10 थानों में शामिल हुआ।

सीएम ने क्या कहा ?

MP Cabinet Baithak: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और पूरे देश में पुलिस सेवा के उच्च मानकों का प्रतीक बन गया है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इस सफलता से प्रदेश के अन्य थानों के लिए भी एक प्रेरणा मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।