भोपाल, 27 मार्च (भाषा) माफिया से राजनीतिक नेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला सोमवार सुबह थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रुका।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काफिला राजस्थान सीमा से मध्य प्रदेश में दाखिल हुआ।
अधिकारी ने बताया, “काफिला सुबह करीब आठ बजे शिवपुरी जिले (भोपाल से 300 किलोमीटर से अधिक दूर) में कुछ देर के लिए रुका। यह जल्द ही शिवपुरी जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगा।”
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अदालती मामले को लेकर माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से प्रयागराज ले जा रही है।
अधिकारियों ने कहा था कि रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अहमद को लेकर परिसर से रवाना हुई।
अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद है और जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है।
भाषा नोमान सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मध्य प्रदेश : मुर्दाघर में शव पर जानवर के काटने…
4 hours ago