Reported By: Shashikant Sharma
,Khargone Hostel Warden Video Viral
Khargone Hostel Warden Video Viral: खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन से नशे में धुत्त हॉस्टल अधीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो होस्टल के छात्रों को मुर्गा बनाकर खूब पिटाई कर रहे हैं। ये वीडियो खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित उत्कृष्ट जनजाति होस्टल का है।
बता दें कि, होस्टल अधीक्षक कड़वा सांवले द्वारा छात्रों को मुर्गा बनाकर होस्टल में मारपीट का वीडियो कई माह पुराना बताया जा रहा है। वहीं, आज सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने हॉस्टल अधीक्षक कड़वा सांवले को आज ही निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।
जन जातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक एबी गुप्ता का कहना है कि, मंडलेश्वर बालक होस्टल का यह वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद अधीक्षक कड़वा सांवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सहायक आयुक्त ने जांच के आदेश दिए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी।