SDM KV Vivek Viral Video मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार एसडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SDM केवी विवेक ठेले-दुकानों से सामान फेेंकते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई सामानों को टेबल से भी गिराते दिख रहे हैं। ये वीडियो लहार शहर के लोहिया चौक का बताया जा रहा है।
Read more : बोरिया मजूमदार पर लगा दो साल का बैन, साहा से पंगा लेना पड़ा भारी, जानें क्या था मामला
दरअसल, लहार के एसडीएम केवी विवेक बुधवार को लोहिया चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गाड़ी से उतरे और दुकानदारों के सामन फेकने शुरू कर दिए। किसी ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Read more : OTT पर धमाल मचाने आ रही साउथ की ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 1100 करोड़
इस वायरल वी़डियो पर एसडीएम केवी विवेक का कहना है कि लोहिया चौक के दुकानदार अपने सामान को सड़क किनारे तक फैला देते है और हाथ ठेले वाले भी दुकान लगा देते हैं। जिससे ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। हॉस्पिटल का रास्ता होने के कारण एंबुलेंस आना-जाना होता रहता है। कई बार एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस जाता है। जिससे मरीजों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लोहिया चौक के नजदीक में ही एक हॉकर्स जोन भी बनाया गया है। लेकिन हाथ ठेले वाले हॉकर्स जोन में व्यवसाय करने के लिए नहीं जाते हैं और वह सड़क किनारे ठेला लगा लेते हैं।