Bhind Accident News: एक ही परिवार के तीन किसानों की दर्दनाक मौत! धान बेचकर लौट रहे थे किसान, फिर हो गया खौफनाक हादसा, मची चीख-पुकार

Bhind Accident News: एक ही परिवार के तीन किसानों की दर्दनाक मौत! धान बेचकर लौट रहे थे किसान, फिर हो गया खौफनाक हादसा, मची चीख-पुकार

Bhind Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिंड में भीषण हादसा
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में डूबी
  • एक ही परिवार के तीन किसानों की मौत

भिंड: Bhind Accident News:  भिंड जिले में मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात एक भयानक हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान बेचकर लौट रहे एक ही परिवार के तीन किसानों की नहर में डूबने से मौत हो गई। तीनों किसानों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।

एक ही परिवार के तीन किसानों की मौत (Bhind tractor accident)

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नहर की बंबा पुलिया से टकराकर नहर में गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने और नहर में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हुई। आसपास खेतों में पानी दे रहे किसानों ने ट्रैक्टर को नहर में डूबा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Bhind Accident News:  मौके पर लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। मृतकों का पोस्टमार्टम लहार पीएम हाउस में किया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि टूटी हुई बंबा पुलिया की चपेट में आने से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यह हादसा लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा गांव के पास हुआ।

यह भी पढ़ें

भिंड ट्रैक्टर हादसा क्यों हुआ?

हादसा टूटी हुई बंबा पुलिया से ट्रैक्टर टकराकर नहर में गिरने के कारण हुआ।

"नहर में ट्रैक्टर हादसा" में कितने किसान मरे?

इस हादसे में तीन किसान की मौत हुई।

पुलिस ने हादसे के बाद क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।