OTT पर धमाल मचाने आ रही साउथ की ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 1100 करोड़

Blockbuster films of South on OTT: बड़े पर्दे पर हंगामा मचाने के बाद अब साउथ इंडस्ट्री की ये तीन बड़ी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। एस एस

OTT पर धमाल मचाने आ रही साउथ की ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 1100 करोड़

blockbuster films of South coming to make a splash on OTT

Modified Date: December 4, 2022 / 10:42 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:42 am IST

Blockbuster films of South on OTT : मुंबई। बड़े पर्दे पर हंगामा मचाने के बाद अब साउथ इंडस्ट्री की ये तीन बड़ी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR), साउथ सुपरस्टार विजय की ‘बीस्ट (रॉ)’ और राम चरण-चिरंजीवी की ‘आचार्य’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। अगर आपको भी साउथ की फ़िल्में पसंद है और आप इन फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो यह खबर खास आपके लिए ही है।

बता दें जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पांच हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 767.54 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि विजय की ‘बीस्ट’ ने 6 दिनों में 8.6 करोड़ और ‘आचार्य’ ने पहले सप्ताह में 54.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR ने अबतक 1117 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया है।

11 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी ‘बीस्ट (रॉ)’

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। इस फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रहे है। फिल्म एक रॉ एजेंट पर आधारित है, जिसमें साउथ अभिनेता विजय रॉ एजेंट का अभिनय कर रहे है। अभिनेता विजय फिल्म में हाइजैक हुए मॉल को आतंकवादियों से बचाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर ने 100 करोड़ चार्ज किया हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार, 4 मई की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी कि बीस्ट का प्रीमियर 11 मई को पांच भाषाओं में होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, “बीस्ट 11 मई को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आ रही है”।

 ⁠

जी-5 पर चार भाषाओं में आएगी ‘RRR’

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद अब आरआरआर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तैयारी में है। रिपोर्ट्स की माने तो राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में जी-5 पर रिलीज होने वाली है। बता दें दर्शकों को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस एस राजामौली की यह फिल्म 20 मई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।

27 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी ‘आचार्य’

साउथ सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आचार्य’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स से मिली सूचना के अनुसार फिल्म ‘आचार्य’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 27 मई, 2022 को रिलीज होगी।

Read More: छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश से पूछा- CM साहब… आपके फिटनेस का राज क्या है? फिर मिला शानदार जवाब

Read More: रविशंकर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने 17 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान, परीक्षा के समय ठप हो सकता है काम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com