Vidisha News: आचार संहिता लगते ही ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस : साढ़े सात किलो चांदी और 21 लाख नगद सहित आरोपी गिरफ्तार

Vidisha News: आचार संहिता लगते ही ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस : साढ़े सात किलो चांदी और 21 लाख नगद सहित आरोपी गिरफ्तार

Vidisha News: आचार संहिता लगते ही ताबड़तोड़ एक्शन में पुलिस : साढ़े सात किलो चांदी और 21 लाख नगद सहित आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with Rs 21 lakh

Modified Date: October 11, 2023 / 01:07 pm IST
Published Date: October 11, 2023 1:07 pm IST

मनोज पांडे, विदिशा:

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे मध्य प्रदेश सहित विदिशा जिले में भी आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और आज इसी के चलते विदिशा भोपाल के सांची चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें विदिशा निवासी आकाश जैन की कार से चेकिंग के दौरान 21 लाख रुपए नगद साढ़े सात किलो चांदी की ईंट और स्वर्ण आभूषण जब्त किए गए हैं। व्यापारी से पूछताछ जारी है।

Read More: Bank jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सीनियर मैनेजर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 ⁠

कार से बरामद किए 21 लाख केश

जिले में आदर्श आचार्य संहिता प्रभावशील होते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है और विदिशा भोपाल के बीच जगह-जगह चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं और 24 घंटे इस पर आने जाने वाहनों पर और लोगों पर निगाहें रखी जा रही है। इसी के अंतर्गत विदिशा सांची मार्ग पर बने रायसेन के सांची चेक पोस्ट पर विदिशा निवासी आकाश जैन की कार को चेक पोस्ट पर रोका गया। कार के अंदर से 21 लाख रुपए नगद सात चांदी की ईट जिसका वजन प्रशासन ने साढ़े सात किलो चांदी के रूप में बताया है कुछ स्वर्ण आभूषण भी गाड़ी से जब्त किए गए हैं।

Read More: Navratri 2023: 30 साल के बाद नवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, 3 योग खोलेंगे भाग्य, बरसेगा बेशुमार धन 

आरोपियों से पूछताछ जारी

चेकिंग टीम पकड़े गए व्यापारी से लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि हमने विदिशा की ओर से आते एक कार वाहन mp40.ca.7058 Ecosport कार की चेकिंग के उपरांत 21 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। यह कार विदिशा निवासी आकाश जैन की है इसमें से 7:30 किलो चांदी और कुछ सोने की आभूषण भी जब्त किए गए हैं। करवाई अभी जारी है व्यापारी से पूछताछ जारी है और उनके मुताबिक वह किसी शादी में शामिल होने की बात कह रहे हैं पूछताछ के बाद और खुलासा हो सकेगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में