Jai Shree Ram Kahne Par Pitai: मोहन राज में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जयश्री राम कहने पर पिटाई, मिशनरी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज
Jai Shree Ram Kahne Par Pitai: मोहन राज में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जयश्री राम कहने पर पिटाई, मिशनरी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज
जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा: Jai Shree Ram Kahne Par Pitai जिले के गंजबासौदा में संचालित मिशनरी संस्था के कान्वेंट स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर बच्चों की पिटाई का मामले में बाल संरक्षण आयोग की जांच के बाद प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि करीब तीन घंटे चली जांच के बाद बाल संरक्षण आयोग ने प्रबंधन और प्रिंसिपल को जेजे ऐक्ट की धारा 75 के तहत दोषि पाया और सीधे थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया।
Jai Shree Ram Kahne Par Pitai इससे पहले करीब दोपहर एक बजे बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो स्कूल पहुंचे और मामले को लेकर प्रिंसिपल सहित स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। इस दौरान पीड़ित बच्चों के बयान भी दर्ज कराए गए। मीडिया से चर्चा में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह धाकड़ ने कहा कि बच्चों को प्रताड़ित करना व मारपीट करने का आरोप सिद्ध हुआ है, इसलिए कांवेंट स्कूल पर मामला पंजीबद्ध कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते 9 नवंबर को कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। नारे लगाए जाने पर स्कूल की प्राचार्य सिस्टर रीना ने बच्चों की पिटाई की थी, जिसके बाद पीड़ित छात्रों ने छात्र नेता विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक विश्वकर्मा ने बाल आयोग से की थी।
इस पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने राज्य शासन को पत्र लिखकर जांच कर ज़बाब मांगा था, लेकिन प्राप्त जानकारी व सूत्रों की मानें तो बार बार पत्र के बाद भी जिला प्रशासन ने ना तो कोई जांच की ना ही बाल आयोग को ज़बाब दिया। इसके बाद अब स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच करने का निश्चय किया और बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कानूनगो जांच के लिए आये। राष्ट्रीय बाल आयोग भारत सरकार से एक प्रोटोकॉल भी जारी हुआ था, जिसमें पूरे मामले की जांच का ब्यौरा देते हुए पूरा कार्यक्रम का उल्लेख किया गया था।

Facebook



