Reported By: Jitendra singh chauhan
,Pradeep Ahirwar Attacked | Image Source | IBC24
विदिशा: Pradeep Ahirwar Attacked: अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर रविवार देर रात हमले का मामला सामने आया है। अहिरवार के अनुसार वह कुरवाई में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद भोपाल लौट रहे थे तभी गंजबासौदा थाना क्षेत्र के ग्राम डायला के पास उनके वाहन पर हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों ने रास्ता रोककर उनका नाम पूछा और मारपीट की।
Pradeep Ahirwar Attacked: प्रदीप अहिरवार ने बताया कि किसी तरह वह अपने दो साथियों के साथ जान बचाकर गंजबासौदा थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इसे एक सुनियोजित हमला बताते हुए अपनी जान को खतरा भी जताया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का पक्ष इससे अलग है। विदिशा एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रदीप अहिरवार के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है।
Pradeep Ahirwar Attacked: उनके मुताबिक वाहन के कांच टूटने की शिकायत दर्ज की गई है और यह घटना ग्राम डायला में रघुवंशी समाज के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार अहिरवार का वाहन संभवतः इस विवाद के दौरान घटनास्थल के पास पहुंच गया जिससे यह स्थिति बनी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।