Rangai Hanuman Mandir: ताले टूटे, दान पेटी खाली… जाने माने हनुमान मंदिर में लाखों की हुई चोरी, नोटों से बोरी को भरते दिखे डकैत, जांच में जो मिला उसने पुलिस को भी चौंका दिया!

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक बड़े चोरी की घटना सामने आई है।

vidisha news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विदिशा के रंगई स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी चोरी, दान पेटी से करीब 10 लाख रुपए चोरी।
  • चोरों ने रात में मंदिर के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
  • पुलिस, सिविल लाइन थाना और FSL टीम मौके पर पहुँची, सबूत जुटाए गए।

Rangai Hanuman Mandir: विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक बड़े चोरी की घटना सामने आई है। शहर के रंगई इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर दान पेटी से लगभग 10 लाख रुपए की चोरी की। यह घटना मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान नहीं, बल्कि रात के समय हुई, जब मंदिर में कोई मौजूद नहीं था। सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोर चोरी करते दिखा ।

vidisha crime news: सुबह पूजा शुरू होने से पहले मिली जानकारी

Rangai Hanuman Mandir: घटना की जानकारी मंदिर प्रशासन ने सुबह पूजा शुरू होने से पहले दी। जैसे ही चोरी का पता चला, मंदिर प्रबंधकों ने तुरंत कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और FSL (Forensic Science Laboratory) टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर सभी उपलब्ध सबूत जुटाए और चोरी के तरीकों का विश्लेषण शुरू किया।

vidisha crime news: CCTV कैमरे की फुटेज की जांच कर रही पुलिस

Vidisha News: पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे रही हैं, जो चोरी करने वालों के बारे में सुराग दे सकती हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी संभव है।

मंदिर प्रशासन ने इस चोरी को लेकर जनता और भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि चोरी के कारण मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कैमरे और ताले लगाए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

चोरी कहाँ हुई?

विदिशा जिले के रंगई क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हुई।

कितनी राशि चोरी हुई है?

दान पेटी से लगभग 10 लाख रुपए चोरी किए गए।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की और FSL टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए।