Sagar Accident News: मजदूरी से लौट रहे थे वापस, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, उजड़ गए तीन परिवारों के चिराग

Sagar Accident News: मध्य प्रदेश के सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 02:30 PM IST

Sagar Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
  • सागर जिले के ढाना चौकी थाना क्षेत्र के पटनेश्वर मंदिर के पास ये सड़क हुआ।

Sagar Accident News: सागर: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा?

Sagar Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा सागर जिले के ढाना चौकी थाना क्षेत्र के पटनेश्वर मंदिर के पास हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया।

मजदूरी का काम करते थे तीनों

Sagar Accident News: वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि, तीनों मृतक रहली क्षेत्र के रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे। तीनों बाइक पर सवार होकर सागर से मजदूरी कर वापस लौट रहे थे और इसी दौरान ये हादसा हुआ।

इन्हे भी पढ़ें:-