Vidisha News: पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत, तो फरियाद लेकर इस हाल में एसपी के सामने पहुंच गई माँ, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
विदिशा में नलजल योजना देखरेखकर्ता गोविंद अहिरवार के साथ गांव के ही राघवेंद्र शर्मा ने मारपीट की। थाने में शिकायत न लिखे जाने पर पीड़ित की मां SP के पास मदद के लिए पहुंची। SP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Vidisha News / Image Source : IBC24
- विदिशा में नलजल योजना देखरेखकर्ता के साथ गांव में मारपीट।
- थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई, मां ने SP से लगाई गुहार।
- SP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
Vidisha News: विदिशा: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नलजल योजना की देख रेख करने वाले एक युवक के साथ गांव के ही एक सख्स ने मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित अपनी मां के साथ थाने पहुंचा, तो वहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी से मदद की गुहार लगाई।
Vidisha News मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निचरोंन का है। दरअसल, यहां नल जल योजना की देखरेख करने वाले गोविंद अहिरवार ने जब गांव के राघवेंद्र को सरकारी डीपी से बिजली चोरी करने से रोका तो उसके साथ गाली गलोंच कर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने गोविंद अपनी मां के साथ ग्यारसपुर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी।
Vidisha News जबकि देर रात आरोपी राघवेंद्र शर्मा की ओर से कायमी कर दी गई। 3 दिन पहले हुई इस घटना पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीड़िता की मां कमलेश बाई विवेकानंद चौराहे से पिंड भरते एसपी के पास गुहार लगाने पहुंच गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए विदिशा एसपी ने थाना प्रभारी को उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें
- अभिनेता धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बिना शोर-शराबे के हुआ अंतिम संस्कार, फैन्स को नहीं मिला आखिरी दर्शन, देखें वीडियो
- ‘आज कुआं प्यासे के पास आया है..,’ सीएम डॉ. मोहन ने पंचायतों को बताया विकास का आधार, जानें किन जिलों को मिला पुरस्कार
- Budh Gochar 2026: नए साल पर इन राशि वालों पर बरसेगा पैसा! बुध की चाल से होगी आय में बढ़ोतरी, समाज में भी बढ़ेगी प्रतिष्ठा

Facebook



