Vidisha News: प्यार में पागल युवक ने कर दिया बड़ा कांड, मौके पर बुलानी पड़ी SDERF की टीम, मामला जानकर आपके पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में ऐसा कदम उठाया कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDERF टीम को बुलाया गया, जिन्होंने रातभर की मशक्कत के बाद युवक को बचाया।
- युवक प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में टॉवर पर चढ़ा।
- SDERF टीम और पुलिस की तत्परता से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
- पुलिस और प्रशासन ने जनता से अपील की कि इस तरह के कदम न उठाएँ।
Vidisha News: विदिशा: विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में प्रेम ने युवक की हिम्मत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहपुर गांव का 30 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में सीधे 11 केवी के बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े युवक को देखकर लोग नीचे जमा हो गए। बिजली विभाग के अधिकारी लगातार समझाने में लगे रहे लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा और बार-बार प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा।
बिजली टावर पर चढ़ा युवक
विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते युवक द्वारा उठाया गया जोखिम भरा कदम जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कुरवाई तहसील के ग्राम शाहपुर में 30 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका को वापस बुलाने की जिद में 11 केवी विद्युत टॉवर पर चढ़ गया। युवक का टावर पर चढ़ना देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। युवक लगातार नीचे आने को तैयार नहीं था और पुलिस तथा बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रेमिका को वापस लाने की मांग करता रहा। अधिकारी और पुलिसकर्मी लगातार समझाइश देते रहे, लेकिन युवक जिद पर अड़ा रहा।
SDERF टीम ने किया बचाव
Vidisha News: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कुरवाई, रोशनी ठाकुर ने तत्काल विदिशा SDERF टीम को मौके पर बुलाया। रात के समय मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटों की कोशिश के बाद युवक को सुरक्षित तरीके से टावर से उतारा। इसके बाद युवक को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि युवक पहले अपनी प्रेमिका को बीना से ये कदम उठाया। ASP ने कहा कि पुलिस और होमगार्ड की तत्परता और समझाइश के कारण किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
इन्हें भी पढ़ें:
- टाटा का यह शेयर 7% धड़ाम! 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक, एक्सपर्ट्स ने कहा- ‘बेच देना ही समझदारी’
- तो इसलिए Tata को बदलना पड़ा Curvv का इंटीरियर? अपडेटेड अवतार और फीचर्स के साथ एसयूवी बनी और भी दमदार!
- New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, इन 5 नए फीचर्स ने मचा दी धूम! एक क्लिक में जानिए कौन देख रहा है आपका डेटा…

Facebook



