भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, लोगों का जीना हुआ मुहाल, इन इलाकों को किया जा रहा खाली

Chambal river water level rises: भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, लोगों का जीना हुआ मुहाल, these areas are being evacuated

भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, लोगों का जीना हुआ मुहाल, इन इलाकों को किया जा रहा खाली

Villagers in panic due to continuous rise in water level of Chambal river

Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 25, 2022 8:16 am IST

मुरैना/भिंड।Chambal river water level : चंबल नदी के लगातार जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण दहशत में है। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि खतरे के निशान से 8 मीटर पानी बढ़ गया है।127.12 मीटर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। अटेर के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में है। जिस वजह से संपर्क टूट गया है। जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का पानी घरों के अंदर घुस रहा है। गांव की ऊंचाई वाले इलाके में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अपनी नजर बनाए रखे हुए है।

प्रदेश के इन संभागों में भारी बारिश से राहत, बाकी में अभी भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना 

वहीं बात करें मुरैना की तो वहां चंबल नदी खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर बह रहा है। लगातार पानी बहने से चंबल ने रौद्र रूप ले लिया है। हालात यह बन गए है कि अटेर के एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है।  200 से अधिक गांव अस्त-व्यस्त हो गए है। 8000 से अधिक ग्रामीणों को NDRF और पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया है। बता दे कि इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को राहत शिविरों में रोकने की व्यवस्था की गई है, वहीं कई गांव के ग्रामीण अभी भी चंबल इलाके के गांव में फंसे हुए हैं।

 ⁠

सुबह के समय करें इस जूस का सेवन, पीते ही बर्फ के टुकड़ो की तरह पिघलने लगेगा वजन 

Chambal river water level rises: बता दे कि सबसे ज्यादा हालात खराब तीन गांव की है, जहाँ गांव में पानी भरने लगा है। ग्रामीणों  को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए गांव से पलायन करने लगे है। ग्रामीणों की मांग है हर साल बाढ़ आती है क्यों न उन्हें हमेशा के लिए दूसरी जगह विस्थापित कर दे।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में