Water will not come in these areas of the capital Bhopal for three days from today

आज से तीन दिनों तक राजधानी भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, इस वजह से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

आज से तीन दिनों तक राजधानी भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी : Water will not come in these areas of the capital Bhopal for three days from today

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 12, 2022/8:41 am IST

Water supply in bhopal भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। राजधानी के कई इलाकों में आज से तीन दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। दरअसल कोलार जल प्रदाय परियोजना की मेन ग्रेविटी लाइन में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर और अन्य स्रोतों से जलापूर्ति की जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : ताजमहल मामला: 22 कमरों को खोलने की याचिका पर आज होगी सुनवाई, तहखानों के वीडियोग्राफी की मांग

इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति

जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी, उनमें अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5) रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाटर्स, जनता क्वाटर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, काजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी टी नगर, 228 क्वाटर्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्लेक्स, संजय काम्प्लैक्स, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई 7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, विशनखेड़ी, सेवनिया गोड, लिबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा इलाका शामिल है।