Love Jihad in MP | Photo Credit: IBC24
भोपाल: Love Jihad in MP भोपाल में जहां एक तरफ ये ब्रिज खासा सुर्खियों में तो वहीं मध्यप्रदेश में लव जिहाद की लहर भी चल पड़ी है। इसके लिए बकायदे मिशन पर भाईजान जुट गए हैं। और उनके टारगेट पर हिंदू लड़कियां हैं और इसकी गवाही खुद लव जिहाद के सारे मामले बयां कर रहे हैं। अब कहां से सामने आया लव, दोस्ती के बहाने वाला जिहादी प्लान!
Love Jihad in MP मध्यप्रदेश में लव जिहाद का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है। शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जब एमपी के किसी हिस्से से लव जिहाद की खबर सामने ना आती हो। यानी साफ है कि लव जिहादी पूरी तैयारी के साथ हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते हैं, शारीरिक शोषण करते हैं। वीडियो बनाते हैं और फिर शुरु होता ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का अंतहीन सिलसिला।
सीहोर, इंदौर और उज्जैन शहर अलग-अलग लेकिन टारगेट सिर्फ हिंदू लड़कियां। तीनों ही मामलों में मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों से दोस्ती की। फिर प्यार का वास्ता देकर उन्हें धर्मपरिवर्तन के लिए मजबूर किया। अब इन तीनों मामलों से जुड़े आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन इंदौर लव जिहाद का मास्टरमाइंड- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उस पर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाने, धर्मांतरण और सेक्स रैकेट में धकेलने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने एक्शन लेते हुए अवनर कादरी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। अब आपको आरोपियों का वो कबूलनामा सुनाते हैं जिसमें वो खुद बयां कर रहे हैं कि अनवर कादरी उन्हें लव जिहाद के लिए फंडिंग करता था।
पुलिस के इंदौर लव जिहाद मामले में कांग्रेस पार्षद पर 10 हजार रु का इनाम घोषित करते ही बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी ने लव जिहादियों को सजा देने की बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि- कांग्रेस आखिर लव जिहाद फैलाने के लिए कितना पैसा दे रही है? वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सरकार पर ही एक्शन ना लेने का आरोप लगा दिया।
सियासी वार-पलटवार के इतर सच्चाई तो ये है कि एमपी के हर शहर और कस्बे में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भाईजान आए दिनों पूरे नेक्सस के साथ हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि- लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कानून होने के बावजूद भी मामले क्यों बढ़ रहे हैं?