Umang Singhar Latest Statement : आखिर विजयपुर उपचुनाव में क्यों नहीं गए ज्योतिरादित्य सिंधिया? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया ऐसा बयान
Umang Singhar Latest Statement : ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव में नहीं पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Umang Singhar Latest Statement | Photo Credit : Umang Singhar Twitter
भोपाल। Umang Singhar Latest Statement : मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव हो गया है। बुधनी में जहां बीजेपी ने कब्जा जमाया है तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। विजयपुर में कांग्रेस नेता मुकेश मल्होत्रा ने भारी मतों से जीत हासिल की है। तो वहीं इस सीट पर बीजेपी ने भी अच्छा दमखम दिखाया लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। बीजेपी ने दिग्गज नेताओं ने विजयपुर में जमकर प्रचार प्रसार किया लेकिन सोचने वाली बात ये है कि चंबल की सीट होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहीं नजर नहीं आए। अब विपक्षी नेताओं ने इस पर बयानबाजी शुरू कर दी है।
केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव में नहीं जाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उमंग सिंघार ने कहा कि ये बीजेपी का निजी मामला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को वहां कितना सम्मान मिल रहा है इसका सिंधिया को खुद मंथन करना चाहिए। शीतकालीन सत्र में श्वेत पत्र को लेकर सिंघार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे फसल का मुद्दा हो, चाहे खाद का मामला हो, चाहे बेरोजगारी का मामला इसलिए कांग्रेस की तरफ से हम श्वेत पत्र लेकर आयेंगे।
आपको बता दें कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए थे। इसमें प्रदेश सरकार में वन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत चुनाव हार गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने यहां 7 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी। बता दें कि रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। उस दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी किया था। हालांकि वो खुद चुनाव हार गए।
हार के बाद उन्होंने कहा था कि, चुनाव में जिन लोगों ने गड़बड़ी की है और पार्टी के खिलाफ काम किया है, उनकी पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को दूंगा। जनता ने मुझे भले ही नकार दिया हो, लेकिन मैं जनता के बीच में रहूंगा और सुख- दुख में साथ दूंगा।

Facebook



