शह मात The Big Debate: एक ओर स्वदेशी..दूसरी ओर निवेश, सियासी होड़..किस ओर प्रदेश? एमपी में स्वदेशी की इतनी चर्चा क्यों? देखिए रिपोर्ट

MP News: एक ओर स्वदेशी..दूसरी ओर निवेश, सियासी होड़..किस ओर प्रदेश? एमपी में स्वदेशी की इतनी चर्चा क्यों? देखिए रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: एक ओर स्वदेशी..दूसरी ओर निवेश, सियासी होड़..किस ओर प्रदेश? एमपी में स्वदेशी की इतनी चर्चा क्यों? देखिए रिपोर्ट

MP News

Modified Date: September 16, 2025 / 11:37 pm IST
Published Date: September 16, 2025 11:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी धार में पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखेंगे
  • 2200 हेक्टेयर में 350 से ज्यादा फैक्ट्रियां, लाखों रोजगार की उम्मीद
  • परिवहन व कनेक्टिविटी की चुनौतियां अभियान की सबसे बड़ी परी

भोपाल: MP News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी बड़े अभियान की शुरुआत करते हैं। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कोशिश होती है कि उनका राज्य इस अभियान का अग्रणी बने। उसके दो फायदे होते हैं, एक तो अभियान अपने उद्देश्य को पूरा कर जाता है। दूसरा पार्टी और सरकार के सर्वोच्च नेता की नज़र में सबसे क़ाबिल होने का तमगा मिलना। स्वच्छता, पर्यावरण से लेकर प्रधानमंत्री के कई अभियानों में मध्य प्रदेश ने कीर्तिमान बनाया है। अब बारी “स्वदेशी अपनाओ की”। पीएम के आव्हान पर बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वदेशी अभियान की अघोषित अगुआई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की रणनीति मेक इन इंडिया को मप्र की धरती से नई उड़ान देना चाहते हैं। इसके लिए पहले रायसेन के उमरिया में 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) की नींव रखी गई और बुधवार को धार में पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला प्रधानमन्त्री रखेंगे। करीब 2200 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस पार्क में साढ़े तीन सौ से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित होंगी। यहां कपास से धागा और धागे से कपड़ा तैयार कर देश-विदेश में निर्यात होगा। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

हालांकि इन अभियानों की चुनौतियां भी कम नहीं हैं। सबसे बड़ी चुनौती परिवहन की है कच्चे माल और तैयार माल के परिवहन के लिए मजबूत कनेक्टिविटी का अभाव भी है। विपक्ष भी सरकार की इस मुहिम को लेकर चुटकियां ले रहा है।

निवेश का मामला तो जब ज़मीन पर आयेगा तब आयेगा लेकिन अपने जन्मदिन के दिन यदि प्रधानमन्त्री देश के बाकी राज्यों को छोड़कर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, तो इसके सियासी मायने भी बहुत होते हैं।

 ⁠

Read More: Narmadapuram News: गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने की मांग, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन 

Read More: Supriya Shrinate Tweet: याराना तुम निभाओ और…’, सुप्रिया श्रीनेत का BJP पर वार, अफरीदी और अनुराग ठाकुर संग तस्वीरों को लेकर उठाए सवाल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।