शह मात THE BIG DEBATE: लंगड़े घोड़ों के बाद स्लीपर सेल..Congress में ये कौन सा खेल? क्या कांग्रेस को शुद्धिकरण से फायदा मिलेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP Politics: लंगड़े घोड़ों के बाद स्लीपर सेल..Congress में ये कौन सा खेल? क्या कांग्रेस को शुद्धिकरण से फायदा मिलेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात THE BIG DEBATE: लंगड़े घोड़ों के बाद स्लीपर सेल..Congress में ये कौन सा खेल? क्या कांग्रेस को शुद्धिकरण से फायदा मिलेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP Politics | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 12, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: June 12, 2025 12:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया
  • MP कांग्रेस में ‘स्लीपर सेल’ की तलाश
  • राहुल गांधी के दौरे के बाद ताबड़तोड़ फैसले

भोपाल: लंगड़े घोड़ों के बाद स्लीपर सेल कांग्रेस में ये कौन सा खेल ये सवाल इसलिए क्योंकि फाइनली दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से निकाल दिए गए हैं। उनका कसूर ये था कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के विरुद्ध कुछ बातें कहीं थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि देश पहले फिर पार्टी पार्टी ने कहा लक्ष्मण सिंह जी आप देश के साथ रहें। पार्टी आप को बॉय-बॉय कह रही है, इसी बीच राहुल मप्र आए और कांग्रेस को पटरी में लाने से ज्यादा पार्टी के लंगड़े घोड़ों की चिंता जताकर चले गए। अब कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने पार्टी के अंदर कथित स्लीपर सेल को लेकर आगाह किया है और चेतावनी भी दी है। कांग्रेस में अब जो ये मल्टीकलर्ड, मल्टीमूड वाला सीन दिख रहा है। उसने चौंकाया तो नहीं पर रायता थोड़ा और फैला दिया है और इस फैले हुए रायते में जो रेफ्लेक्शन दिख रहा है। उसमें कांग्रेस की राजनीति के रंग, रूप और रुख को समझने और समझाने की कोशिश हम करेंगे।

Read More: Salary Hike: इन कर्मचारियों की सैलरी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, कबीर जयंती पर सरकार ने दिया तोहफा 

सवाल पूछे जा रहे हैं, क्योंकि पहले राहुल गांधी का बयान की लंगड़े घोड़ों को घर बैठाया जाएगा और फिर पीसी शर्मा का ये बयान कि स्लीपर सेल पर एक्शन लिया जाएगा। इधर ये बयान। उधर IBC24 की खबर पर मुहर लगते हुए कांग्रेस से सीनियर नेता लक्ष्मण सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। वजह है लक्ष्मण सिंह की पार्टी के खिलाफ बेलगाम बयानबाजी हालांकि इस बार लक्ष्मण सिंह के खिलाफ पार्टी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी, उमर अब्दुल्ला को आतंकियों का समर्थक बताने वाले बयान पर एक्शन लिया है।

 ⁠

Read More: Jija Sali Marriage: बारात आते ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई दुल्हन, दूल्हे को साली के साथ लेने पड़े सात फेरे 

उधर लक्ष्मण सिंह कह रहे हैं कि वो अपने खिलाफ लिए गए एक्शन पर खुलकर बात करेंगे। वो भी जल्दी भोपाल आने के साथ। मजेदार बात ये कि इस मसने पर सियासत तो गर्मा ही रही है। अब तक लक्ष्मण सिंह को घेरने वाली बीजेपी अब खुल कर तरफदारी कर रही है।

Read More: #SarkarOnIBC24: संकल्प से सिद्धि Vs जुमला सरकार! मोदी सरकार के कामकाज पर आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस, देखिए ये वीडियो 

वैसे बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह के बहाने पूरे कांग्रेस को घेर रहे हैं, लेकिन बीजेपी से ही कांग्रेस में आए नेताओं को कांग्रेस पार्टी के एक और कदम ने तगड़ा झटका दिया है।

Read More: #SarkarOnIBC24: बढ़ता संक्रमण.. सरकार का एहतियाती कदम, भारत में मिले कोरोना के 4 नए वैरिएंट, आखिर कोरोना के दोबारा लौटने की वजह क्या है? 

कांग्रेस ने पार्टी में सफाई अभियान शुरु कर दिया है और संगठन को मजबूत करने के लिए स्लीपर सेल को खोजकर उनके खिलाफ भी एक्शन की तैयारी है। साफ है राहुल गांधी के दौरे के बाद MP कांग्रेस ताबड़तोड़ फैसले ले रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये कि क्या ये फैसले MP कांग्रेस को रिवाइव कर पाएंगे। क्या MP कांग्रेस की नई तस्वीर सामने आएगी। क्या MP कांग्रेस में फाइनली सब होगा ALL IS WELL?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।