Sajjan Singh Verma Statement
भोपाल: Sajjan Singh Verma Statement मध्यप्रदेश में गाहे-बगाहे नेताओं की बदजुबानी समय-समय पर आती रहती है। ताजा मामला इंदौर से जुड़ा हुआ है। एमपी की मोहन सरकार ने इंदौर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए, मीटिंग कर एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी दी, तो कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ये नागवार गुजरा। उन्होंने एलिवेटेड कॉरीडोर को अपना प्रोजेक्ट बताते हुए। बीजेपी सरकार को मूर्खों की जमात बता दिया।
Sajjan Singh Verma Statement सज्जन सिंह वर्मा का ये बयान आते ही बीजेपी आग बबूला हो गई। बीजेपी ने सज्जन वर्मा के बयान को कांग्रेस का चरित्र बताते हुए निंदा की और दावा किया कि एलिवेटेड कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी थी।
कुलमिलाकर एलिवेटेड कॉरीडोर के लेकर चल रही श्रेय की जंग अपनी जगह है..लेकिन सवाल ये है कि- सज्जन सिंह वर्मा जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता की बयानबाजी क्या दर्शाती है? क्या ये कांग्रेस की सत्ता से दूर रहने की बौखलाहट है? सवाल ये भी कि – राजनेता अगर मर्यादा लांघेंगें, असंसदीय भाषा का प्रयोग करेंगे तो उससे क्या संदेश जाएगा? सवाल ये कि क्या विरोध की सियासत में भाषा का गिरता स्तर जायज है?