संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की चेतावनी, आज NHM कार्यालय के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की चेतावनी, आज NHM कार्यालय के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन! Will protest in front of NHM office today

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की चेतावनी, आज NHM कार्यालय के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन
Modified Date: May 1, 2023 / 07:26 am IST
Published Date: May 1, 2023 7:22 am IST

भोपाल। Will protest in front of NHM office today 18 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शासन का इनकी ओर ध्यान नहीं है। वहीं संविदाकर्मियों का कहना है कि “अब आज यानी 1 मई मजदूर दिवस को यह एनएचएम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इनके अनुसार 2018 में भी 42 दिन की हड़ताल की गई थी।

Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

Will protest in front of NHM office today उस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था कि संविदा एक शोषण प्रथा अन्याय पूर्ण व्यवस्था है। इसे समाप्त किया जाएगा। 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक नीति पारित की गई थी। रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90 फीसदी वेतनमान दिया जाए, लेकिन एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को उस नीति का लाभ आज तक नहीं दिया गया है। वह सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।