Durg News: छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, कारोबारियों ने किया ये काम तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल और इतने लोग हिरासत में

Durg News: छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, कारोबारियों ने किया ये काम तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल और इतने लोग हिरासत में

Durg News: छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, कारोबारियों ने किया ये काम तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल और इतने लोग हिरासत में

Durg News/Image Source: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: December 1, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: December 1, 2025 7:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मीन कारोबारियों का प्रदर्शन उग्र,
  • दुर्ग कलेक्ट्रेट में पुलिस ने किया काबू,
  • कई घायल और 8 हिरासत में

दुर्ग: Durg News: छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए नई गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में जमीन कारोबारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दुर्ग जिले में भी बढ़ी हुई दर को कम करने और 5 डिसमिल से कम की रजिस्ट्री न करने के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

जमीन कारोबारियों का प्रदर्शन उग्र (Durg land traders protest)

Durg News: प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट की ओर पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसके कारण प्रदर्शनकारियों ने पटेल चौक पर काले झंडे लहराए और काले गुब्बारे छोड़कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा।

दुर्ग कलेक्ट्रेट में पुलिस ने किया काबू (Chhattisgarh land guidelines)

Durg News: इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट के भीतर घुसने का प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को दौड़-दौड़कर रोका। इस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों के सिर फूट गए, जबकि कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। पुलिस ने इस घटना में लगभग 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।