MP Vidhan Sabha Winter Session 2025: आज से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार ला सकती है 2 अहम विधेयक, सदन में गूजेंगे कई बड़े मुद्दे

MP Vidhan Sabha Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 01 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 08:33 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 08:36 AM IST

MP Vidhan Sabha Winter Session/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है।
  • एमपी विधानसभा का सत्र इस बार 01 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा।
  • मोहन यादव की सरकार इस दौरान करीब 10 हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी।

MP Vidhan Sabha Winter Session 2025: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 01 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। एमपी विधानसभा का सत्र इस बार 01 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। प्रदेश की मोहन यादव की सरकार इस दौरान करीब 10 हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही सरकार सदन में नगरपालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव से संबंधित विधेयक के अलावा दुकान एवं प्रतिष्ठान (संशोधन) विधेयक 2025 ला सकती है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी कई अहम मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की है।

शीतकालीन सत्र में होंगी चार बैठक

MP Vidhan Sabha Winter Session: मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार कुल 4 बैठकें होंगी। तीन दिसंबर को सत्र नहीं चलेगा क्योंकि इस दिन भोपाल गैस त्रासदी की बरसी है. डॉ. मोहन यादव की सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की हुई है।

सचिवालय को मिले 1497 प्रश्न

MP Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सचिवालय को अब तक 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। तारांकित 751, अतारांकित 746 प्रश्न, ध्यानाकर्षण 194, स्थगन प्रस्ताव 6, अशासकीय संकल्प 14, शून्यकाल 52 प्राप्त, नियम 139 की 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं और शासकीय विधेयक 2 प्राप्त हुए हैं।

इन मुद्दों में सरकार को घेरेगा विपक्ष

MP Vidhan Sabha Winter Session: वहीं, कांग्रेस भी शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए तैयार दिख रही है। विपक्षी पार्टी कई मुद्दों को सदन में उठाने के साथ हंगामा कर सकती है। भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निवास पर रविवार (30 नवंबर) को मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी पार्टी एसआईआर विवाद, जानलेवा कफ सिरप, मक्का व सोयाबीन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य,स्मार्ट बिजली मीटर, ओबीसी आरक्षण, रोजगार जैसे मुद्दों को उठा सकती है।

इन्हे भी पढ़ें:-