Shahdol News : SP कार्यालय के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
Woman Attempts Suicide In SP Office : एक महिला ने एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला ने एसपी ऑफिस के सामने खुद पर
CM reshuffled his cabinet
शहडोल : Woman Attempts Suicide In SP Office : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला ने एसपी ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आगा के हवाले करने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका।
भू-माफिया से परेशान है महिला
Woman Attempts Suicide In SP Office : बता दें कि, महिला ने भूमाफिया अभिषेक मिश्रा पर अपनी जमीं हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शासन-प्रशासन के रवैये से नाराज महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। महिला के आत्मदाह करने के प्रयास के बाद प्रशासन हरकत में आया है और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Facebook



