तीन बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी महिला, घटना से राजधानी में सनसनी
Woman hanged with three daughters:
Dindori Bus Accident News
Woman hanged with three daughters: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक महिला अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। यहां पर माँ और दो बेटियों की मौत हो चुकी है जबकि तीसरी बेटी को भोपाल रेफर किया गया है।
बता दें कि यह मामला राजधानी से लगे गुनगा थाना के रोंडिया गांव का है। मामला संदिग्ध है और पुलिस मौके पर मौजूद है, मामले की जांच में जुटी है। मृतकों में आराध्या (5 साल), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28 साल) वहीं मनु (ढाई साल) को भोपाल इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना के कारण क्या हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
read more: ‘जो युवा मोदी-मोदी के नारे लगाए, उसे थप्पड़ लगाओ…’ कैबिनेट मंत्री के बयान पर मचा बवाल
भोपाल में ट्रिपल मर्डर के इस मामले में ससुराल वालों पर बहू और 2 बेटियों की हत्या का शक जताया जा रहा है। देहात एसपी प्रमोद सिन्हा का ने कहा है कि मृतका ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग थी। पति पर पत्नी और 2 बच्चियों को फांसी पर लटकाने का संदेह है। तीन बच्चियों के जन्म से ससुराल पक्ष नाराज था ।





Facebook



