Indore Road Accident News: छप्पन दुकान के पास कार ने तीन लोगों को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत, दूसरी तरफ कमिश्नर ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Indore Road Accident News: इंदौर की छप्पन दूकान के पास तेज रफ़्तार कार ने दंपति सहित 3 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई
Indore Road Accident News / Image: IBC24
- इंदौर में छप्पन दुकान के पास भीषण सड़क हादसा।
- तेज रफ़्तार कार ने दंपति समेत 3 लोगों को मारी टक्कर।
- हादसे में महिला की हुई मौत, दो का इलाज जारी।
Indore Road Accident News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहां छप्पन दुकान के पास तेज रफ़्तार कार ने दंपति सहित 3 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
महिला की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर
Indore Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा तुकोगंज थाना इलाके में छप्पन दुकान के पास हुआ। यहां तेज रफ़्तार कार ने बाजार से खरीदी कर घर लौट रहे दंपति सहित 3 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस कमिश्नर ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Indore Road Accident News: वहीं, दूसरी तरफ इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने नशा कर गाड़ी चलाने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं कार चला रहे कांस्टेबल के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का केस भी दर्ज किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदौर के रावजी बाजार इलाके में नशे की हालत में कार चला रहे कांस्टेबल ने पैदल चल रही युवती को टक्कर मार दी थी। इस दौरान उसके साथ दो और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
हादसे के बाद जब पुलिसकर्मियों को रोककर चेकिंग की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि, चेकिंग में कांस्टेबल के शरीर में 164 एमएल एल्कोहल की मात्रा मिली थी। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: MP Weather News: मध्यप्रदेश में नवंबर में पड़ने वाली है भीषण ठंड, मौसम अभी से दिखा रहा अपने तेवर, देख लें आपके जिले के आज का मौसम…

Facebook



