Bhatapara News: भाटापारा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अपने भाई के साथ गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

Bhatapara News: अवैध शराब बिक्री मामले में उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला कमांडो की सूचना पर अवैध शराब जब्त किया गया था। निपनिया पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 08:21 AM IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजकुमार धृतलहरे गिरफ्तार
  • महिला कमांडो की सूचना पर अवैध शराब जब्त
  • निपनिया पुलिस ने की कार्रवाई

भाटापारा: Bhatapara News, भाटापारा में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजकुमार धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध शराब बिक्री मामले में उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला कमांडो की सूचना पर अवैध शराब जब्त किया गया था। निपनिया पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

आपराधिक घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि

भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण अवैध शराब कारोबार बनता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाटापारा और इसके आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोग अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय रूप से लिप्त हैं। इन अवैध शराब कोचियों और माफियाओं के कारण क्षेत्र में चोरी, झगड़े, मारपीट और अन्य आपराधिक घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई केवल “खानापूर्ति” के तौर पर की जाती है। कुछ नाममात्र की दबिशें और औपचारिक जब्ती के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाना और बेचना आम बात हो गई है। वहीं, शहर के कई इलाकों में भी गुपचुप तरीके से शराब की अवैध बिक्री जारी है। जनता ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

इन्हे भी पढ़ें: