Woman returned from America to Jabalpur found corona positive

अमेरिका से जबलपुर लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, परिवार हुआ क्वॉरेंटाइन, स्वास्थ्य मंत्री ने अलर्ट किया जारी

Woman returned from America to Jabalpur found corona positive, family quarantined : जापान सहित 5 देशों से आने वालों लोगों की जांच होगी

Edited By :   Modified Date:  December 30, 2022 / 02:09 PM IST, Published Date : December 30, 2022/2:09 pm IST

Woman returned from America to Jabalpur found corona positive: भोपाल :चीन समेत अन्य देशों में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत भी अलर्ट हो गया है। केंद्र समेत सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। तो वही विदेश से लौटने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। ताकि समय रहते इस वायरस से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : Rajnandgaon Suicide Attempt : महिला ने की खुदकुशी की कोशिश। खुद पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

महिला अपने पति और बच्चों के साथ भारत लौटी थी

Woman returned from America to Jabalpur found corona positive: वही अब मध्य प्रदेश से एक चौकाने वाला खबर सामने आई है। जहां विदेश से हाल ही में लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि हाल ही में महिला अपने पति और बच्चों के साथ भारत लौटी थी। जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हुई। फ़िलहाल महिला का जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच करवाई जा रही है। जिससे ये पता चल सके की महिला नए वैरिएंट की चपेट में है कि नहीं।

यह भी पढ़े : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 82.71 पर पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने संक्रमित महिला के बारे में जानकारी दी

Woman returned from America to Jabalpur found corona positive: वही इस केस के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा महिला की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच आज करवाई जाएगी। जिसकी रिपोर्ट 10 दिन में आएगी। जिसके बाद पता चल पाएगा कि महिला कोरोना के किसी वैरिएंट से संक्रमित है। इसके साथ ही महिला के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले NRI की करवाई जाएगी RT-PCR । साथ ही चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वालों लोगों की जांच होगी।

यह भी पढ़े ; घर से निकली बिस्किट खरीदने और करोड़पति बनकर लौटी महिला, पति के भी उड़े होश

जबलपुर में अभी तक 68 हजार 646 पॉजिटिव केस

Woman returned from America to Jabalpur found corona positive : यहां जबलपुर में 26 दिनों के गैप के बाद कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. फिलहाल, सिर्फ यही एक सक्रिय केस है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जबलपुर जिले में अभी तक कुल 68 हजार 646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 817 लोगों की मौत हुई है. पहली और दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर हाहाकार मचाया था. अब कोई भी नहीं चाहता कि कोरोना संक्रमण का वह दौर फिर से लौट कर आए. इसी वजह से करोना को लेकर सावधानी बरतने की कोशिश की जा रही है।