MP Crime News: लिव इन पार्टनर महिला के साथ कर दी खौफनाक हरकत, तीन दिन बाद हुआ खुलासा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
MP Crime News: नर्मदापुरम के अमरचौक इलाके में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने सुसाइड नहीं, उसकी हत्या की गई थी।
MP Crime News/Image Credit: IBC24
- नर्मदापुरम पुलिस ने सुलझाई महिला के मौत की गुत्थी।
- लिव इन पार्टनर ने किए थी महिला की हत्या।
- शव को फंदे पर लटकाकर रची थी आत्महत्या की झूठी कहानी।
MP Crime News: नर्मदापुरम: शहर के अमरचौक इलाके में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने सुसाइड नहीं, उसकी हत्या की गई थी। लिवइन में रहने वाले उसके पार्टनर ने ही कलाबे से महिला की गला दबाकर हत्या की थी। जिसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर महिला को लटका कर भाग गया था। ताकि सभी को लगे कि महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड किया हो। हत्या करने वाले आरोपी द्वारा रची फेक सुसाइड की कहानी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने तीन दिन में ही फांसी के फंदे की झूठी कहानी से पर्दा उठा किया और हत्या करने वाले आरोपी युवक बलराम उर्फ गोलू सेन निवासी बालागंज को गिरफ्तार कर किया। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी बलराम के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज भी किया। एसडीओपी जितेंद्र पाठक के मुताबिक आरोपी बलराम लिवइन पार्टनर था। जिसका, महिला के घर आना जाना रहता था। 12 दिसंबर को दोपहर में कब फांसी का मामला उजागर हुआ तब भी आरोपी मौके पर पहुंचा था।
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों के मुताबिक जब फांसी पर लटककर महिला के सुसाइड की जानकारी मिली, तब पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले परिजन ने शव को फांसी के फंदे से उतार लिया था। पंचनामा बनाकर पुलिस और एफएसएल अधिकारी ने मौके से साक्ष्य जुटाए। फांसी के बजाय संघर्ष के साक्ष्य मिलने से पुलिस ने हत्या के एंगल पर जांच शुरू की। मोहल्ले के लोग और मृतका की बेटी के बयान लिए। पूछताछ में महिला के घर आरोपी बलराम सेन के आने जाने की जानकारी मिली। आरोपी बलराम सेन से थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की। जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया कि, उसने कलाबे से गला दबाकर महिला की हत्या की। हत्या की वजह विवाद है। 11 दिसम्बर की रात को जब महिला अकेली थी, तब वो घर आया था। किसी बात पर उनके बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने महिला का गला दबा दिया। फिर उसने फांसी के फंदे पर महिला को लटका दिया और रात करीब 3,4 बजे भाग निकला था।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Mau Lady Inspector Viral Video: भाई-बहन को समझ लिया था प्रेमी जोड़ा, लगाई थी फटकार.. अब Video वायरल हुआ तो नप गई महिला थाना प्रभारी
- GST Raid in CG: छत्तीसगढ़ में जीएसटी का बड़ा एक्शन! इन कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमार कार्रवाई, जब्त हुए अहम दस्तावेज, देखें
- Crown Prince Al Hussein Drives PM Modi: ये वीडियो देखा क्या? जॉर्डन के प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला और पीएम मोदी निकले ड्राइव पर, खुद युवराज ने ड्राइव की कार

Facebook



