नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो नहीं मिलेगी शराब, जिला आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो नहीं मिलेगी शराब, जिला आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश! You will not get Liquor if u not take corona Vaccine
29 people died after drinking spurious liquor in Champaran Motihari
खंडवा: not get Liquor if u not take Vaccine जिले में शराब के शौकीन लोगों को अपने शौक पूरे करने के लिए अब टोटल कोरोना टीकाकारण जरूरी हो गया है। खंडवा के आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को दोनों टीके लगे हैं या नहीं इस बात की तस्दीक की जाएगी और उसके बाद ही उन्हें शराब दी जाएगी। आबकारी विभाग खंडवा के आदेश के बाद जिले में संचालित 56 देसी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब की दुकानों पर अब वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाए हुए खरीदार को ही शराब मिलेगी।
not get Liquor if u not take Vaccine जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश जारी किया है, जिसमें साफ शब्दों में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद है मदिरा दिया जाए। आबकारी अधिकारी आर.पी किरार ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है। जिन्होंने टीका लगवाया है, केवल उन्हें ही शराब बेची जाएगी। जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी।

Facebook



