Seoni Crime News: कार में विवाद के बाद युवक ने दंपत्ति पर किया चाकू से हमला, खुद का भी गला रेता, मौके पर हुई मौत

Seoni Crime News: कार में सवार युवक ने अचानक धारदार चाकू निकालकर कार चला रहे प्रकाश ठाकुर और उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर पर हमला कर दिया।

Seoni Crime News: कार में विवाद के बाद युवक ने दंपत्ति पर किया चाकू से हमला, खुद का भी गला रेता, मौके पर हुई मौत

Seoni Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Ankit Rajak,
Modified Date: August 27, 2025 / 09:30 am IST
Published Date: August 27, 2025 9:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • युवक ने दंपति पर किया जानलेवा हमला।
  • चाकू से रेता खुद का भी गला।
  • आरोपी युवक की हुई मौत।

सिवनी: Seoni Crime News: मध्यप्रदेश का सिवनी जिला, जिसे अब तक शांत और सुरक्षित माना जाता था, एक बार फिर से खौफनाक वारदात से दहल उठा। मंगलवार 26 अगस्त की रात जबलपुर मार्ग पर सिमरिया तिराहा के पास हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार में सवार युवक ने अचानक पीछे से धारदार चाकू निकालकर कार चला रहे प्रकाश ठाकुर और उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: RRC SR Apprentice 2025: रेलवे में आई बंपर वैकेंसी, 10वीं-ITI पास फ्रेशर्स के लिए 3518 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू 

युवक ने गला रेतकर की आत्महत्या

Seoni Crime News: वारदात के बाद आरोपी कार से उतरकर भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर उसी चाकू से खुद का भी गला रेत लिया। इससे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। लोपा ग्राम निवासी ठाकुर दंपत्ति करीब एक साल पहले सिवनी आकर कर्वे कॉलोनी में रहने लगे थे। प्रकाश ठाकुर अकाउंटिंग का काम करते थे, जबकि पत्नी श्रद्धा गृहिणी हैं। इनकी पहचान मंगलीपेठ निवासी 30 वर्षीय अर्शित वर्मा से हुई। अर्शित ने प्रकाश ठाकुर को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर भारी रकम ली थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: National Teachers Award 2025: 21 टीचर्स को दिया जाएगा ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’.. प्रदेश के भी दो टीचर के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

क्या है मामला?

Seoni Crime News: मंगलवार को वह दंपत्ति को कार से जबलपुर ले गया और दावा किया कि वह जिला उद्योग केंद्र (DIC) में नौकरी दिलवाएगा। लेकिन दिनभर घुमाने और वादाखिलाफी के बाद कार में ही विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान अर्शित वर्मा ने धारदार चाकू निकालकर प्रकाश ठाकुर पर ताबड़तोड़ वार किए। श्रद्धा ठाकुर ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: जिला जेल में बंद दो क़ैदियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, वजह है हैरान करने वाली 

प्रकाश की हालत गंभीर

Seoni Crime News: हमले के बाद आरोपी कार से उतरा और कुछ कदम दौड़कर खुद के गले पर भी वार कर लिया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को साईराम अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्रकाश ठाकुर की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया है। श्रद्धा ठाकुर का इलाज सिवनी में जारी है, जबकि आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.