#IBC24AgainstEveTeasing : सरेआम लड़की से अश्लील हरकत, पुलिस के हाथ अब भी खाली, आखिर कब होगी दरिंदे की गिरफ्तारी?
#IBC24AgainstEveTeasing : सरेआम लड़की से अश्लील हरकत, पुलिस के हाथ अब भी खाली! Young man openly molested the girl in Tikamgarh
टीकमगढ़। Young man openly molested the girl मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुए सरेआम लड़की से छेड़छाड़ मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। इस मामले में पुलिस अभी हाथ बांधे बैठी है। मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए कल यानी बुधवार को #IBC24AgainstEveTeasing हैशटैग के साथ IBC24 का साथ दें और ट्वीटर #IBC24AgainstEveTeasing का प्रयोग रिट्वीट करें।
ये था पूरा मामला
Young man openly molested the girl टीकमगढ़ के नंदीश्वर कॉलोनी में अपने काम से घर जा रही थी। इसी दौरान एक बदमाश बाइक पर आया। पहले तो उन्होंने लड़की के अकेली होने को पुख्ता किया। फिर अपनी बाइक पर वापस आकर उसके निजी अंगों को छूने लगा। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच चुकी है लेकिन पुलिस अब तक युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाया है।

Facebook



