Bhopal Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने संदेही को लिया हिरासत में
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्याम नगर में आशीष उईके की पत्थर और धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई।
Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- भोपाल में आशीष उईके की हत्या कर दी गई।
- पुलिस की टीम की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस ने एक संदेही युवक को हिरासत में लिया है।
Bhopal Crime News: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्याम नगर में आशीष उईके की पत्थर और धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। देर रात हुई घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले में हबीबगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। हबीबगंज के डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले।
पुलिस ने संदेही को लिया हिरासत में
Bhopal Crime News: पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, धारदार चाकू और पत्थर से मारकर हत्या की गई। मृतक का नाम आशीष ऊइके है और उसकी उम्र 25 वर्ष है।मृतक का विवाद तीन युवक रजत सिंह ठाकुर, निखिल यादव और विनय यादव से विवाद हुआ था। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। घटना में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, रजत सिंह ठाकुर नाम के युवक की मां के साथ मृतक के संबंध थे संदेही युवक से पूछताछ जारी है। विवेचना पूरी करने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



