Sheopur Crime News: युवकों ने बीच सड़क पर की युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर किया पथराव, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Sheopur Crime News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में मेले से लौट रही युवती के साथ युवकों ने छेड़छाड़ की है। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में
Sheopur Crime News/ Image Credit: IBC24
श्योपुर: Sheopur Crime News: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेले से लौट रही युवती के साथ युवकों ने छेड़छाड़ की है। इतना ही नहीं जब युवती ने उनकी हरकतों का विरोध किया तो युवकों ने उस पर पथराव भी किया। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
घटना का CCTV फुटेज हुआ वायरल
Sheopur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, युवती मेले से घर लौट रही थी। इसी दौरान दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने जब युवकों के हरकत का विरोध किया तो युवक गुस्से में आ गए और युवती पर पथराव कर दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत करने पहुंची पीड़िता ने कोतवाली थाना के प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि, आरोपी युवक की पहचान होने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Facebook



