Brother Killed Elder Brother
ओवेश अहमद शेख, बड़वानी:
Brother Killed Elder Brother: निवाली ब्लॉक के ग्राम सुलगांव के गोंदी कांचली फलए में दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा कि छोटे भाई सुरला ने बड़े भाई नरसिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी।
Brother Killed Elder Brother: पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे के करीब सूचना मिली कि सुलगांव में दो भाइयों के आपसी विवाद में चाकू बाजी हो गई है। जिसेक बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिये निवाली लाया गया जहां उपचार के दौरान नरसिंग की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।