MP News : युगपुरुष आश्रम पर अब लड़की तस्करी करने का आरोप, छिपाया जा रहा है मौतों का आंकड़ा, कांग्रेस ने सरकार से की ये मांग
युगपुरुष आश्रम पर अब लड़की तस्करी करने का आरोप, छिपाया जा रहा है मौतों का आंकड़ा, Yugpurush Ashram accused of trafficking a girl
Yugpurush Ashram accused of trafficking a girl
इंदौरः Yugpurush Ashram accused of trafficking a girl मध्यप्रदेश के इंदौर शहर स्थित युगपुरुष धाम आश्रम में लगातार हो रहे बच्चों की मौत को लेकर अब सियासत भी गर्म होती जा रही है। कांग्रेस ने एक बार फिर युगपुरुष आश्रम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि युगपुरुष आश्रम लड़कियों को बेचने का काम करता है। इसे लेकर उच्च स्तरीय जांच किया जाना चाहिए। प्रदेश महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि मानव तस्करी, लाडली लक्ष्मी योजना, आर्थिक भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच किया जाना चाहिए। अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत को छिपाया जा रहा है। सरकार को इस कार्रवाई किया जाना चाहिए।
Yugpurush Ashram accused of trafficking a girl बता दें कि कि इंदौर के चर्चित युगपुरुष धाम अनाथ आश्रम में लगातार बच्चों की मौत हो रही है। अब तक 10 से ज्यादा बच्चों ने दम तोड़ दिया है। प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के बाद युगपुरुष धाम आश्रम के संचालिका अनिता शर्मा, अध्यक्ष जान्हवी ठाकुर और सचिव तुलसी शादीजा को पद से हटा कर इतिश्री कर ली थी। बता दें कि जुलाई माह की शुरुआत में लगातार बच्चों की मौत के मामले में आश्रम की ओर से सिर्फ छह बच्चों की मौत स्वीकारी गई थी, लेकिन प्रशासन की जांच में 10 बच्चों की मौत के प्रमाण सामने आए।

Facebook



