Mahakumbh Shahi Snan। Photo Credit: Mahakumbh X Handle
प्रयागराज। Mahakumbh Shahi Snan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक देश- दुनिया के लाखों करोड़ों श्रध्दालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। वहीं महाकुंभ के समापन से पहले भी श्रध्दालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें अब तक 42 करोड़ से ज्यादा लोग गंगा में डुबकियां लगा चुके हैं। वहीं हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है। ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। वहीं इस साल महाशिवरात्रि का अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) को होना शेष है। ऐसे में महाशिवरात्रि के 4 दिन बाद तक महाकुंभ मेला चलेगा।
ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार महाकुंभ 2025 का पवित्र आध्यात्मिक मेला 144 साल के पश्चात आ रहा है। यह आयोजन गंगा, यमुना एवं सरस्वती (अदृश्य) के पावन संगम पर होता है। मान्यता है कि अमृत स्नान काल में इन पवित्र नदियों में आध्यात्मिक शक्तियां प्रभावी होती हैं। इस काल में त्रिवेणी में डुबकियां लगाने वाले व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं, तथा व्यक्ति से जुड़ा हर दोष दूर होता है, और जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी शक्ति का दिव्य मिलन हुआ था। इस पवित्र दिन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से आध्यात्मिक ज्ञान, शांति और भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मेला प्रबंधक समिति के अनुसार जो श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन अमृत-स्नान करना चाहते हैं, उन्हें नीचे लिखे शुभ मुहूर्त पर स्नान करना चाहिए। यहां महाशिवरात्रि का विस्तारित कार्यक्रम भी दिया गया है।
ब्रह्म मुहूर्तः 05.00 AM से 05.48 AM तक
अमृत काल: 07.28 AM से 09.00 AM तक
अमृत काल (विस्तारित): 06.03 AM, से 07.32 AM (27 फरवरी 2025) तक
अमृत स्नान से अधिकतम आध्यात्मिक पुण्य-लाभ प्राप्त करने के लिए, श्रद्धालुओं को संयमपूर्वक इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
* त्रिवेणी में डुबकी से पहले नागा साधु-संतों के स्नान समाप्त करने की प्रतीक्षा करें।
* त्रिवेणी संगम में स्नान के पश्चात सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें।
* स्नान के बाद गरीबों को भोजन, धन या वस्त्र दान कर मदद करें।
* महाकुंभ-स्नान के दौरान पवित्र गंगा में न्यूनतम पांच डुबकी जरूर लगाएं।
* स्नान के समय साबुन और शैंपू से परहेज करें और पानी को स्वच्छ रखें।