Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo
बालाघाट। Female Naxalite killed in Balaghat: मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट से बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एनकाउंटर में 3 इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। ये तीन हॉकफोर्स और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, जो जंगल में छिप गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की है। मुठभेड मे कुछ नक्सली घायल हुए है जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए है।
बालाघाट नक्सली मुठभेड़ पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री 2026 तक देश से नक्सल आंदोलन को खत्म करने का अभियान चला रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया, उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए। नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी पुलिस इस आंदोलन को खत्म करने तक चैन से नहीं बैठेगी।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।
आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे… pic.twitter.com/rjtY7AJvn0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025