Mahakumbh 2025 / Image Credit: Mahakumbh X Handle
प्रयागराज। Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ चुका है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस भव्य महाकुंभ में नेता मंत्री से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड के कई जानी-मानी हस्तियां भी इस महाकुंभ में पहुंची। वहीं अब प्रयागराज कुंभ मेले में जाकर त्रिवेणी संगम पर स्नान कर लिया है, मंदिरों में सभी के दर्शन के बाद अब लोगों की घर लौटने की बारी है। ऐसे में महाकुंभ से लौटने के बाद कुछ शुभ कार्य किए जाए तो तीर्थ स्नान का पूर्ण फल मिलता है। तो चलिए जानते हैं महाकुंभ से लौटने के बाद कौन-कौन से कार्य करने चाहिए।
1. पूजा का आयोजन- प्रयागराज महाकुंभ में कुंभ स्नान करने के बाद जब घर लौट आएं तो सत्यनारायण भगवान, विष्णु पुराण कथा या किसी अन्य कथा का आयोजन करें।
2. प्रसाद वितरण करें- कुंभ से लाए गए प्रसाद को अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों में बांटें। ऐसा करने से सभी को पुण्य की प्राप्ति होगी और आपको दोगुना पुण्य प्राप्त होगा।
3. दान पुण्य करें- कुंभ से आने के बाद ब्राह्मणों, भांजो, जमाई या किसी गरीब को दान दक्षिणा दें या उन्हें भरपेट भोजन कराकर दान दक्षिणा दें या फिर पक्षियों, पशुओं और मछलियों को अन्न खिलाएं।
4. गंगा जल का छिड़काव- यदि आप कुंभ से गंगा जल लेकर आएं हैं तो एक लौटे में एक ढक्कन गंगाजल डालकर उस लौटे में अन्य शुद्ध जल मिलाकर लौटा पूरा भर लें। इसके बाद उस जल से संपूर्ण घर में छिड़काव करें। इस जल के छिड़काव से घर की संपूर्ण नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।