Bonus of Rs 10000 to policemen in Uttar Pradesh || Image- IBC24 News File
Bonus of Rs 10,000 to policemen in Uttar Pradesh: प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 की समापन के मौके पर गंगा मंडपम में आयोजित विशेष संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने महाकुम्भ को विश्व का सबसे विशाल और ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम कहा।
Read More: ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का संकल्प लिया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को आस्था और अर्थव्यवस्था के समन्वय का नया प्रतिमान बताया, जिसे विश्व ने देखा और सराहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की।
Bonus of Rs 10,000 to policemen in Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले 75,000 जवानों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को ₹10,000 का विशेष बोनस और सभी को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरुप्रसाद, पूजा पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Read Also: प्राग मास्टर्स में प्रज्ञानानंदा ने पहली जीत दर्ज की, अरविंद ने एकल बढ़त हासिल की
महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के उपरांत प्रयागराज में @Uppolice के जवानों के साथ संवाद हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/kCJfgxoG4b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025