‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का संकल्प लिया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का संकल्प लिया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का संकल्प लिया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने
Modified Date: March 1, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: March 1, 2025 5:54 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को सरकार के ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया और कहा कि इस पहल से लोगों को सिर्फ अपनी फिटनेस सुधारने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि वे प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी योगदान करेंगे।

भाला फेंक सुपरस्टार ने लोगों से हर रविवार को समय निकालकर इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया।

चोपड़ा ने मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नमस्ते ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अपनी फिटनेस सुधारने और प्रदूषण को नियंत्रित करने में योगदान देने का एक शानदार तरीका है। इसलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अगर आप हर दिन समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो कृपया हर रविवार को साइकिल चलाएं। ’’

 ⁠

साइकिलिंग अभियान की शुरुआत पिछले साल 17 दिसंबर को खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज’ और प्रदूषण का समाधान खोजने के समग्र उद्देश्य के साथ की थी।

इस सप्ताहांत की साइकिलिंग पहल की थीम मोटापे से लड़ना है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन देश भर में 4200 से अधिक स्थानों पर किया जा चुका है जिसमें दो लाख से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में